अमृतसर,16 मई(राजन):केंद्रीय जेल मे एक हवालाती की मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ हवालाती जेल के अंदर एक हवालाती को मिलकर मार रहे हैं और धमकियां भी दे रहे हैं। जेल के अंदर बनाई गई इस वीडियो के बाद जेल प्रशासन पर तो सवाल उठ रहे हैं!इसके साथ ही हवालाती का परिवार अदालत में पहुंच गया है।परिवार ने बताया कि उनके बेटे के साथ जेल में हुई मारपीट के बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वीडियो में हवालाती किसी का जिक्र कर रहे हैं, जो अदालत में बार-बार एप्लिकेशन लगा रहा है। मारने के साथ-साथ हवालाती को जलील भी किया जा रहा है। परिवार ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि इतनी सिक्योरिटी के बीच उनके बेटे के साथ मारपीट हो रही है। उन्होंने अदालत से इंसाफ की अपील की है और बेटे को सुरक्षित जगह पर भेजने की मांग रखी है। पंजाब सरकार ने जेलों से वीआईपी कल्चर खत्म करने की घोषणा के बावजूद जेलों में हवालाती मोबाइल लेकर घूम रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं। जेल के भीतर मारपीट से जेल प्रशासन पर सवालिया निशान है।
Check Also
पुलिस ने पंजाब पुलिस के सिपाही से दो किलो हेरोइन की बरामद
अमृतसर, 18 नवंबर: थाना सी डिवीजन की पुलिस ने पंजाब पुलिस के सिपाही से दो …