विधायक डॉ निज्जर ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसायटी की शाखा मानावाला में विशेष तौर पर पहुंचे

अमृतसर, 16 मई (राजन): आल इंडिया पिगलवाड़ा चेरिटेबल सोसायटी की शाखा मानांवाला में सोमवार को विधायक डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ विशेष तौर पर स्मार्ट क्लास में जाकर उनके साथ विचार चर्चा की। उन्होंने बच्चा वार्ड व मर्दाना वार्ड में मरीजों का हालचाल भी पूछकर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने स्पेशल ओलिंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले स्पेशल खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देकर उन्हें भविष्य में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया। सोसायटी के अध्यक्ष डा. इंद्रजीत कौर ने विधायक डा. इंद्रजीत सिंह निज्जर को चार-पांच जून को भगत पूरन सिंह का जन्मदिवस राज्य स्तर पर मनाने की अपील की। डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान से जरूर बात करेंगे। इस मौक पर राजबीर सिंह, कर्नल दर्शन सिंह बावा, हरजीत सिहं अरोड़ा, जय सिंह, योगेश सूरी, नरिदरपाल सिंह व गुलशन रंजन भी उपस्थित थे।