Breaking News

आंखों पर स्प्रे कर अज्ञात लुटेरे कार लूटकर फरार

जानकारी देते हुए कार मालिक रमन कुमार

अमृतसर,16 मई (राजन): ट्रिलियम माल के समीप  दो नकाबपोश अज्ञात  लुटेरों ने सोमवार साय: कार  चालक की आंखों पर स्प्रे कर उससे वरना कार लूट ली।
डीआर एनक्लेव निवासी रमन कुमार ने बताया कि उनकी कपड़े की फैक्ट्री है। सोमवार शाम चार बजे वह अपने चालक बलबीर सिंह के साथ वरना कार में सवार होकर ट्रिलियम माल के पास अपने कार्यालय में पहुंचे थे। वह कार छोड़कर दफ्तर के भीतर चले गए। जबकि उनका ड्राइवर कार के भीतर ही था। इस बीच दो नकाबपोश युवक ड्राइवर बलबीर सिंह के पास पहुंचे और किसी जगह का रास्ता पूछने लगे। बलबीर कार से नीचे उतरा और उसे रास्ता बताने लगा। मौका मिलते ही एक नकाबपोश लुटेरे ने जेब से बोतल निकाली और बलबीर सिंह की आंखों पर स्प्रे कर दिया। एकाएक आंखों पर स्प्रे होने से बलबीर को कुछ देर तक होश नहीं रही। इस बीच दोनों लुटेरे तेजी से कार के भीतर घुसे और उसे स्टार्ट कर फरार हो गए। कार भगाकर ले जा रहे दोनों लुटेरों पर उसने सड़क से उठाकर पत्थर भी बरसाए। लेकिन वह भाग खड़े हुए।
घटना के बारे में पता चलते वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मजीठा रोड थाने की पुलिस पहुंच गई। एसीपी पलविदर सिंह ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

About amritsar news

Check Also

जिला प्रशासन ने ड्रग तस्कर सनी का घर डिच मशीन से तोड़ा  : नशे की समस्या के खात्मे तक नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी : पुलिस कमिश्नर

डिच मशीन से मकान को ध्वस्त करते हुए कर्मचारी। अमृतसर, 10 जुलाई(राजन):पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *