मेयर निगम अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवारों से मिले

अमृतसर,18 मई (राजन): पिछले दिनों रेलवे स्टेशन के सामने क्वींस रोड में निर्माणाधीन होटल के साथ लगती एक खस्ता हालत बिल्डिंग गिरने से आसपास के घरों का नुकसान हुआ है।इनमे दो घर तो पूरी तरह से टूट चुके हैं और लगभग 5-6 घरो की दीवारों तथा फर्श पर दरारें पड़ी हुई है। आज मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू में निगम अधिकारियों के साथ मौके पर गए और पीड़ित परिवारों को मिले। मेयर रिंटू ने कहा कि बिल्डिंग गिरने से आसपास के जिन जिन घरों का नुकसान हुआ है उनकी भरपाई हर हालत में करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि होटल निर्माण करवाने वाले ने शहर के पतवन्ते लोगों को पीड़ित परिवारों को उनका बनता हक देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी नगर निगम हाउस की मंजूरी लेकर पीड़ित परिवारों को बनता हक देगा ।उन्होंने कहा कि आज घरों में जाकर देखा है कि दो घरों का तो पूरा पूरा निर्माण दोबारा होना है और बाकी घरों का भी काफी नुकसान हुआ है।
डेंजरस दीवार को निगम हटाएगा

मेयर रिंटू ने कहा कि निर्माणाधीन होटल के साथ डेंजरस बिल्डिंग की दीवार नगर निगम कल सुबह से ही हटाने का कार्य शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर निगम के एमटीपी विभाग को आदेश जारी कर दिए गए है कि अपने खर्चे पर आधुनिक मशीनरी से खस्ता हालत इस दीवार को तुरंत हटा दिया जाए ताकि आगे कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। जिसके लिए एमटीपी विभाग ने आधुनिक मशीनरी और विशेषज्ञों की टीम हायर कर ली गई है।
निर्माणाधीन होटल का नक्शा रद्द करने की प्रक्रिया नगर निगम करेगा
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि इस हादसे की जांच पहले ही जिला प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है। इस जांच की रिपोर्ट आने पर जिस-जिस द्वारा गलतियां की गई है, उस उस के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग का नक्शा पंजाब इन्वेस्ट के अंतर्गत पहले से पंजाब सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि जो नक्शा मंजूर किया गया है, उसके विपरीत जितना भी निर्माण हुआ है और मंजूर शुदा नक्शे में कितनी कितनी कोताही है, उसकी नगर निगम अपने स्तर पर भी जांच करेगा। मंजूर नक्शे में अगर गलतियां पाई गई तो नगर निगम इस नक्शे को रद्द करवाने की प्रक्रिया करेगा।
Amritsar News Latest Amritsar News