पिछले लंबे अरसे से नहीं लग पाए यह पार्किंग स्टैंड, निगम को हो रही है वित्तीय हानि

अमृतसर,18 मई(राजन): पिछले लंबे अरसे से नगर निगम के कुछ पार्किंग स्टैंड अलॉट नहीं हो पा रहे हैं। जिससे नगर निगम को वित्तीय हानि हो रही है और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। अब नगर निगम द्वारा इन पार्किंग स्टैंडो का रिजर्व प्राइस काफी कम कर दिया है ताकि लोगों द्वारा ईऑक्शन टेंडर भर कर पार्किंग स्टैंड अलॉट किए जा सकें। ईऑक्शन टेंडर में जारी किए गए पार्किंग स्टैंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट कंपलेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, पुरानी सब्जी मंडी, गुरुनानक भवन सिटी सेंटर, नगर निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग, नजदीक सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड,न्यू डीटीओ ऑफिस शामिल है। ऑक्शन टेंडर भरने वाले ठेकेदारों को 50 हजार रुपया ठेका भरते समय राशि जमा करवानी पड़ेगी। जिस पार्टी की अधिकतम बोली होगी, उस पार्टी को कुल राशि की 50 प्रतिशत राशि नगद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करवानी होगी। शेष राशि की 25 प्रतिशत बैंक गारंटी और 25 प्रतिशत राशि के पोस्ट डेट चेक जमा करवाने होंगे।इस प्रक्रिया को पूरी करने के उपरांत ही पार्किंग स्टैंड के ठेके की अलॉटमेंट जारी होगी।
जारी पार्किंग स्टैंडो के रिजर्व प्राइस की सूची

Amritsar News Latest Amritsar News