Breaking News

विधायक कुंवर विजय प्रताप ने आप सरकार को लिखा पत्र ;  बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड केसों व रिट पिटीशनों को सही ढंग से देखें

अमृतसर,20 मई (राजन): आप  विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर बहबल कलां और कोटकपूरा गोली कांड के अदालतों  में चल रहे केसों व रिट पिटीशनों को सही ढंग से देखने के लिए कहा है। पत्र लिखकर पूर्व आईजी व विधायक कुंवर ने अपनी ही आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है ! इसके बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को खत लिखने के साथ-साथ पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह, आप पंजाब इंचार्ज जरनैल सिंह व होम सेक्टरी पंजाब- चंडीगढ़ को भी पत्र की कॉपी भेजी है। विधायक कुंवर विजय प्रताप ने अपने पत्र में लिखा है कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में बहबल कला और कोटकपूरा गोली कांड को लेकर कई केस व रिट पिटीशन पेंडिंग हैं।

उन्होंने लिखा कि एक माध्यम से पता चला है कि सरकार इन केसों को सही ढंग से नहीं देख रही। फरीदकोट सेशन कोर्ट में चल रहा केस भी आगे नहीं बढ़ रहा। आईपीएस कुंवर ने 9 अप्रैल 2021 को तत्कालीन सरकार के रवैये को देखकर और रूलिंग पार्टी के चल रहे नेक्सस को देखते हुए ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।कुंवर विजय प्रताप के अनुसार, उन्हें पता चला है कि आरोपी पक्ष फरीदकोट कोर्ट में चल रही बहबल कलां मामले की सुनवाई व जांच को क्वेश करवाने की कोशिश में जुटे हैं और खुद को बरी करवाना चाहते हैं। 20 मई 2022 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में कई मामले सुने जाने हैं। एक तरफ मामलों की सुनवाई सेशन कोर्ट में चल रही है और दूसरी तरफ आरोपियों की तरफ से सिविल लिटिगेशन दाखिल की गई है, जो आरोपियों के मंसूबों को साफ बयान कर रही है। मेरे इस्तीफे के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कुछ नहीं किया। विधायक कुंवर विजय प्रताप  ने आरोप लगाया है कि उनके इस्तीफे के बाद पंजाब सरकार की तरफ से बनाई गई सिट ने कुछ नहीं किया और इन मामलों को निष्कर्ष तक नहीं पहुंचाया। इसलिए अनुरोध है कि पंजाब – हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही पिटीशन की और फरीदकोट सेशन कोर्ट में चल रही सुनवाई को आगे बढ़ाएं।

About amritsar news

Check Also

एडवोकेट धामी ने हवाई अड्डों पर सिख कर्मचारियों को कृपाण पहनने से रोकने का लिया संज्ञान

अधिसूचना वापस लेने के लिए भारत के उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र एडवोकेट हरजिंदर सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *