सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर
अमृतसर,20 मई (राजन): नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू बेसमेंट पार्किंग से मोटरसाइकिल चोरी होने का सिलसिला जारी है। सीसीटीवी कैमरे की कैद में चोरी करने वाले चोर कैद हो रहे हैं लेकिन चोर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं। वाहन चोरी होने की रिपोर्ट थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस को दे दी जाती है किंतु ना तो चोर पकड़ा जाता है और ना ही किसी भी वाहन की बरामदगी अभी तक हुई है। बुधवार को नगर निगम की डेथ एंड बर्थ सर्टिफिकेट शाखा में कार्यरत सुभाष कुमार का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर PB02-AZ-1276 चोर चोरी करके ले गया।
सुभाष कुमार शाम 5:00 बजे अपने कार्यालय से बेसमेंट पार्किंग पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल वहां से गायब था। बेसमेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पता चला कि चोर दोपहर 12.40 बजे मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। इससे पहले इसी बेसमेंट पार्किंग से मेयर कार्यालय में कार्यरत अमन, गुरप्रीत, रमेश, सिविल विंग में कार्यरत अमनदीप के भी मोटरसाइकिल चोरी हो चुके हैं। इसके अलावा भी नगर निगम में कार्यरत अधिकारी तथा निगम में काम करवाने के लिए आने वाले कुछ लोगों के वाहन चोरी हो चुके हैं। किंतु पुलिस ना तो चोरों को गिरफ्तार कर पाई है और ना ही चोरी शुदा वाहन बरामद कर पाई है। रंजीत एवेन्यू में नगर निगम का कार्यालय लगभग 7 वर्ष पहले शुरू हुआ था, तब से आज तक इस कार्यालय की बेसमेंट पार्किंग में नगर निगम द्वारा कोई भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं किया गया और ना ही बेसमेंट पार्किंग का किसी को ठेका अलाट किया गया है।