मोदी सरकार द्वारा पैट्रोल-डीज़ल व गैस सिलिंडर के दाम कम करने का सुरेश महाजन ने किया स्वागत
अमृतसर, 22 मई (राजन): प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। इसके साथ केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम को 200 रुपये कम करने का निर्णय लिया है। भाजपा अमृतसर शहरी के अध्यक्ष सुरेश महाजन ने जिला भाजपा मुख्यलय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोदी सरकार द्वारा जनता को दी गई इस राहत का स्वागत किया है। इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव राजेश कंधारी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, जिला उपाध्यक्ष मानव तनेजा तथा कुमार अमित भी उपस्थित थे। सुरेश महाजन ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस समय पूरी दुनिया में रुस-यूक्रेन युद्ध के कारण क्रूड की कीमत उच्च स्तर पर है। जिससे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े हुए हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मोदी सरकार द्वारा तेल की कीमतों में कटौती करना, बहुत ही हिम्मत वाला निर्णय है।सुरेश महाजन ने उज्ज्वला योजना के गैस सिलिंडर में 200 रुपये की कमी को भी सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे हमारे देश के गरीब व वंचित वर्ग की माताओं-बहनों को बड़ी राहत मिलेगी।
सुरेश महाजन ने भगवंत मान सरकार से भी राज्य में राजकीय वैट में कटौती करने की मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार भी राजकीय वैट कम कर के जनता को तुरंत राहत प्रदान करे।