अमृतसर,23 मई(राजन): करनैल सिंह को सोमवार को पंजाब सरकार ने आदेश जारी कर नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया है। करीब 24 दिनों बाद निगम को कमिश्नर मिला है। 24 अप्रैल को निगम कमिश्नर संदीप ऋषि का यहां से तबादला हो गया था। संदीप ने 29 अप्रैल तक बतौर निगम कमिश्नर कार्य किया था। ऋषि ने 27 नवंबर को निगम कमिश्नर का कार्यभार संभाला था। इससे पहले संदीप ऋषि नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। अब करनैल सिंह बुधवार को अपना कार्यभार संभालेंगे। निगम कमिश्नर जनरल हाउस और वित्त एंड ठेका कमेटी मीटिंग के एजेंडा में प्रस्ताव डालने के लिए मेयर को लिखकर भेजते हैं। उसके बाद ही प्रस्ताव एजेंडा में आता है। सबसे महत्वपूर्ण अमृतसर नगर निगम में मेयर करमजीत सिंह रिंटू को पद पर बने रहने के लिए फ्लोर टेस्ट की मांग कांग्रेसी पार्षदों द्वारा की जा चुकी है और मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन भी है। इसको लेकर हाईकोर्ट द्वारा 31 मई को सुनवाई भी होनी है। निगम के जरनल हाउस की बैठक भी बुलाने के लिए निगम कमिश्नर मेयर को लिख कर भेजते हैं। विशेषकर इस वक्त नगर निगम में पुरानी हो चुकी वित एंड ठेका कमेटी की मीटिंग के कुछ प्रस्ताव भी पेंडिंग पड़े हुए हैं। इसके अलावा कुछ विकास कार्यों के टेंडर खुलकर वेटिंग होने के उपरांत वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में भी जाने हैं। इसके लिए भी निगम कमिश्नर की मंजूरी लेनी होती है। नगर निगम के कुछ कार्य जो कमिश्नर की मंजूरी के बाद ही शुरू होते हैं, वह भी रुके पड़े हैं।
अब नए कमिश्नर की नियुक्ति से नगर निगम और लोगों के अटके काम और समस्याएं हल होने की उम्मीद जगी है। संदीप रिशी के तबादले के बाद आप सरकार ने करनैल सिंह को नियुक्त किया है। शहर के मेयर करमजीत सिंह रिटू भी विधानसभा चुनाव से पहले आप में शामिल हो गए थे। पीसीएस अधिकारी से साल-2015 के आइएएस अधिकारी करनैल सिंह गुरुनगरी में पहली बार नियुक्त हुए हैं। भले ही उन्हें अपनी पुरानी नियुक्तियों का तजुर्बा अमृतसर में इस्तेमाल करके शहर की बेहतरी के लिए काम करेंगे। वह आइएएस अधिकारी संदीप रिशी के साल-2015 बैच के साथी रहे हैं।
Check Also
विकास कार्य में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी, लोगों से किए वायदों को पूरा किया जा रहा: विधायक डॉ अजय गुप्ता
विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर, 18 जनवरी : केंद्रीय …