
अमृतसर,24 मई (राजन) : पूर्व सेहत मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत कान ने पंजाब का सिर ऊंचा कर दिया है। पंजाब के अब तक जितने भी मुख्यमंत्री रहे वे सोचें कि उन्होंने अपने कितने बेईमान साथियों को बचाया। उनकी कारस्तानी को छुपाया। भगवंत मान ने कमाल कर दिया।उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ की यात्रा करके हरिद्वार में प्रवेश करते ही उन्हें पता चला कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिगला को भगवंत मान ने मंत्री पद से हटा दिया। उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हुई। भगवंत मान ने यह साबित कर दिया कि वे बेइमानों को दूध में से पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंकेंगे। विजय सिगला को जेल होगी, यह पंजाब के लिए बेहद खुशी का दिन होगा, क्योकि एक बेईमान कम हुआ। बाकी भी इससे शिक्षा लें तो अच्छा रहेगा। भगवंत मान ने अपनी टीम के साथ काम करते हुए पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का जो संकल्प लिया, वह पूरा होता दिख रहा है। आरंभ भला तो अंत भी भले का भला ही होता है।
Amritsar News Latest Amritsar News