Breaking News

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा सिखों को मॉडर्न हथियार रखने के बयान की डॉ चावला ने की निंदा

अमृतसर,25 मई (राजन): श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा हर सिख को माडर्न हथियार रखने के दिए गए बयान की पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डा. बलदेव राज चावला ने कड़ी निदा की है। उन्होंने कहा कि जत्थेदार सिख कौम की सुप्रीम पावर हैं और उन्हें इस तरह के बयान कदापि नहीं देने चाहिए। इस बयान से पंजाब का माहौल खराब हो सकता है। इस तरह से पंजाब का किसी भी तरह से भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा है कि अगर जत्थेदार ने पंजाब में बिगड़े ला एंड आर्डर को लेकर इस तरह का बयान दिया है तो उन्हें इस बारे में पंजाब पुलिस के डीजीपी को लिखा जा सकता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिलने की जरूरत है तो उन्हें भी मिला जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से पंजाब में आतंकवाद बढ़ने का खतरा है और ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए, क्योंकि पंजाब पहले ही काफी पीछे जा चुका है।उन्होंने कहा कि उनके इस बयान से हिदू और सिखों में आपसी प्यार में दरार पड़ेगी। उन्हें याद है कि आतंकवाद के समय में उन्हें 10-12 साल काम करने का मौका मिला था। उस दौरान अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि आपस में किस तरह से लोग लड़ रहे थे। उस समय लगभग 25-30 हजार के करीब लोग मारे गए। आतंकवाद के दौरान भी हम सभी ने प्रयास किया कि हम सभी एकजुट होकर रहे। उन्होंने कहा कि हिदू-सिख एक थे, एक हैं और एक ही रहेंगे। उन्होंने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से अपील की है कि वह इस तरह के बयान देने से परहेज करें। इस अवसर पर बलदेव धवन, डा. राम चावला, राकेश खोसला, बलविदर बब्बा आदि मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

336 एक्यूआई तक पहुंचा प्रदूषण स्तर :अमृतसर एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट्स डायवर्ट

अमृतसर, 2 नवंबर :बढ़ते प्रदूषण और कम दृश्यता केचलते श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *