अमृतसर,2 जून (राजन): भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन ने भारतीय किसान संघ और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत द्वारा क्रूर व अत्याचारी मुग़ल शासक औरंगजेब की कब्र पर माथा टेकने पर टिकैत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राकेश टिकैत ने औरंगजेब की कब्र पर माथा टेक कर पंजाब सहित सभी देश वासियों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर गहरी ठेस पहुंचाई है। ऐसा करके टिकैत ने पंजाबियों के विरुद्ध अपना असली चेहरा और मंसूबे बेनकाब कर दिए हैं। पंजाबियों इसके लिए कभी उसे माफ़ नहीं करेंगें। तत्कालीन क्रूर व अत्याचारी मुग़ल शासक औरंगज़ेब ने साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी को बड़ी क्रूरता से शहीद किया था और टिकैत द्वारा उस अत्याचारी की कब्र पर जा कर माथा टेकना पंजाबियों की भावनाओं से सीधा-सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने पंजाब सहित अन्य राज्यों के किसान संगठनों से राकेश टिकैत को दिए अपने समर्थन पर पुनर्विचार कर उसे वापिस लेने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे नेता के बहिष्कार की मांग की।
Check Also
गणतंत्र दिवस 2025 में पूरे पंजाब में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की सरकार ने की सूची जारी : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान फरीदकोट में झंडा फहराएंगे
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अमृतसर,14 जनवरी:गणतंत्र दिवस 2025 में पूरे पंजाब में होने वाले प्रमुख …