Breaking News

2 से 7 प्रतिशत पूरी तरह से सूख चुके पॉम ट्रीज ठेकेदार के खर्चे पर ही लगेगे

विशेषज्ञों से राय लेकर  लगाए जाएंगे पौधे :ज्वाइट कमिश्नर 

अमृतसर,3 जून (राजन): नगर निगम द्वारा डिवाइडरो तथा सड़क किनारे लगाए गए   पॉम ट्रीज  लगभग 6 माह के बाद ही खराब होने शुरू हो गए हैं।पॉम ट्रीज अक्सर समुंदर के किनारों पर लगे देखे जाते हैं। नगर निगम अधिकारियों  के ओदशों के बाद अब ठेकेदारों ने सूख चुके पेड़ों को हटाना शुरू कर दिया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस बार ठेकेदार अपने खर्चे पर नए पेड़ लगाकर देंगे, लेकिन अगली बार से इनके रखरखाव और री-प्लेसमेंट का खर्च निगम को ही उठाना होगा। उल्लेखनीय है कि नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने चंडीगढ़ से विशेषज्ञ टीम को अमृतसर बुलाकर विस्तार पूर्वक चर्चा के उपरांत निगम के बागवानी अधिकारियों को  निर्देश देने पर मदन मोहन मालवीय रोड, मजीठा रोड और कोर्ट रोड पर लगभग 185 पॉम ट्रीज लगवाए थे । एक पेड़ की कीमत लगभग 5500 रुपए हैं। मजीठा रोड पर 7 प्रतिशत और अन्य जगहों पर 2 प्रतिशत पाम ट्रीज अब पूरी तरह से सूख चुके हैं। जब यह पेड़ लगाए गए थे तो पर्यावरण प्रेमियों ने इनका विरोध किया था। दरअसल, पाम ट्री खारी मिट्टी का पौधा है। यह पौधे 25-30 डिग्री सेल्सियस के लिए एकदम सही हैं, लेकिन अमृतसर में भीषण गर्मी में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच जाता है। इन्हें सड़कों पर लगाया गया, जहां पेड़ 5 डिग्री अधिक गर्मी, प्रदूषण, सार्वजनिक और निर्माण गतिविधियों का सामना करते हैं । यह पेड़ महंगे हैं और इनका रखरखाव भी काफी महंगा है।पर्यावरण प्रेमियो ने तब भी यहां देसी पेड़ लगाने की मांग उठाई थी।

विशेषज्ञों की राय लेकर ही लगाए जाएंगे पौधे: ज्वाइट कमिश्नर

नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों की राय लेकर जहां-जहां भी पॉम ट्रीज खराब हुए हैं वहां वहां पर पौधे  लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन ट्रीज पर लगातार दो टैंकरों से पानी और पूरी तरह से रखरखाव करने के लिए निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि 4 जून को पर्यावरण दिवस के चलते शहर में पौधों को लगाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में गुलमोहर, मौलसरी, नीम,अन्य पौधे तथा ग्रीन बेल्ट  लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन पर लगातार पानी का छिड़काव एसटीपी से पानी लेकर करवाया जाएगा।

डंप के चारों ओर सफाई करवा पौधे लगवाए गए

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के दिशा निर्देशों पर भगतावाला स्थित निगम के कूड़े के डंप में कार्यरत कंपनी ने भी कार्य में तेजी ला दी है।

कूड़े की सेग्रीगेशन भी कार्य तेजी से शुरू हो गया है। ज्वाइंट कमिश्नर के दिशा निर्देशों पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा डंप के चारों ओर पूरी तरह से सफाई करवा दी गई है और पौधे भी लगवाए जा रहे हैं। हरदीप सिंह ने कहा कि पहले डंप के चारों ओर पूरी तरह से ग्रीनरी करवाई जाएगी। इसका तेजी से कार्य भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि डंप में कार्यरत कंपनी से किए गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार तेजी से कार्य करवा कर  इसमें पूरी तरह से सुधार लाया जाएगा।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम द्वारा जीटी रोड पर स्थित गोल्डन गेट की साफ सफाई और लाइटिंग ठीक करवाई

अमृतसर,12 फरवरी(राजन): नगर निगम द्वारा जीटी रोड पर स्थित गोल्डन गेट की हाइड्रोलिक मशीनों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *