
अमृतसर,2 जून (राजन): पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने गुरुवार को पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के अमृतसर स्थित चीफ बॉर्डर जोन के कार्यालय में अचानक दौरा किया । इस दौरान सभी कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित मिले। उन्होंने कर्मचारियों के कामों का विवरण लिया और कुछ रिकार्ड की जांच भी की। कर्मचारियों की तरफ से अपने गले में लटकाए हुए शिनाख्ती कार्डों की कैबिनेट मंत्री ने प्रशंसा की और इच्छा जाहिर की है कि सभी पंजाब में विभाग के कर्मचारियों को अपने-अपने शिनाख्ती कार्ड इसी तरह डिसप्ले करने चाहिएं जिससे बाहर से आया व्यक्ति कर्मचारी की आसानी के साथ अपना काम करवा सके। उन्होंने इस मौके कर्मचारियों को कहा कि वह बाहर से आने वाले लोगों और कार्यालय कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग दे जिससे किसी को कोई परेशानी न आए। इस मौके चीफ बार्डर जोन बाल कृष्ण ने विश्वास दिलाया कि उनके कार्यालय में कर्मचारी भविष्य में भी ऐसे ही सेवा में डटे रहेंगे।
Amritsar News Latest Amritsar News