अमृतसर,3 जून (राजन): बिना टिकट रेल गाड़ी में सफर करने वालों से केवल मई महीने में ही फिरोजपुर मंडल ने टिकट चेकिग के दौरान 5.97 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया। डीआरएम डा. सीमा शर्मा ने बताया कि टिकट चेकिग दल की तरफ से ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रोक लगाने के लिए ट्रेनों में चेकिग की जा रही है। मंडल के टिकट चेकिग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों ने मई महीने में ट्रेनों में कुल 83713 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े। उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 5.97 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया। टिकट चेकिग द्वारा मई माह में राजस्व अर्जित करने के मामले में फिरोजपुर मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व यह रिकार्ड अप्रैल, 2022 में बना था और लगभग 5.21 करोड़ का राजस्व टिकट चेकिग द्वारा वसूल किया गया था। टिकट चेकिग के दौरान यदि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया जाता है तो उसे रेलवे के नियमानुसार कम से कम 250 रु. जुर्माना और साथ में किराया भी देना पड़ता है। इसकेअलावा मई माह में 293 यात्रियों से स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने पर 46,500 रुपये जुर्माना वसूल किया। उन्होंने कहा कि टिकट चेकिग अभियान जारी रहेगा।
Check Also
पंजाब पुलिस प्रमुख केंद्र में डीजीपी पद पर इंपैनल: स्थाई डीजीपी पद पर नियुक्ति की राह हुई आसान
डीजीपी गौरव यादव की फाइल फोटो। अमृतसर, 4 फरवरी:पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को केंद्रीय …