Breaking News

मेयर और कमिश्नर ने उत्तरी और पश्चिमी हल्के की वार्डों में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

गुरू नगरी की सेवा ही हमारा परम धर्मः मेयर

मेयर कर्मजीत सिंंह रिन्टू और कमिश्नर कोमल मित्तल हल्का उत्तरी और पश्चिमी की वार्डों की सफाई व्यवसथा का जायजा लेते हुए।

अमृतसर, 18 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू और कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा उत्तरी विधान सभा हलके वार्ड नंबर 6, 7 और पश्चिमी विधानसभा हलके वार्ड नंबर 81, 82, 83 और 84 में सफाई व्यवस्था के प्रबंध की समीक्षा करने के लिए दौरा किया गया। जिस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर रमन‌ बख्शी, पार्षद हरपन औजला, पार्षद बलविन्दर सिंह गिल, रमन‌ कुमार रम्मी, सतीश बल्लू पूर्व पार्षद लखनपाल और बॉबी के साथ मिलकर उक्त वार्डों में पड़ते इलाकों का मुआइना किया गया और सफ़ाई के प्रबंध चुस्त-दरुसत करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को हिदायतें की गई।
इस अवसर पर दोनों स्थानों पर जन सभाओं को संबोधित करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू ने कहा कि यह गुरू की नगरी की सेवा बड़े भागों के साथ मिलती है और शहर निवासियों ने चुनकर हमें इस सेवा का मौका दिया है और आज ज़रूरत है कि हम सभी मिल मिलकर अपने इस पवित्र शहर अमृतसर को साफ़ स्वच्छ रखकर देश में पहले नंबर पर लेकर आएं। उन्होने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 शुरू हो गया है जिसमें सफाई के आधार पर शहरों का मुलांकन किया जाना है। नगर निगम की तरफ से इस मंतव्य के लिए अधिकारियों के सैक्टर बनाए गए हैं और इन सैकटरों में लगातार 14 दिन दौरा किया जाएगा और साफ-सफ़ाई संबंधी लोगों की शिकायतें दूर करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई प्रबंध में अव्वल आने पर सम्बन्धित वार्ड को इनाम के तौर पर विकास के काम करवाने के लिए फंड दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग अपने घरों का कूड़ा इधर-उधर फैंकने के बजाय डस्टबिनों में डाले जिनको कंपनी की गाड़ियाँ लेकर जाएंगी। कूड़ा घरों के बाहर फैंकने वालों को जुर्माना भी हो सकता है। उन्होने कहा कि समूह पार्षदों ने उनके साथ की गई मीटिंगों में भरपूर सहयोग देते हुए हाथ खड़े कर प्रण लिया है कि वह प्रशासन के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर खड़े हैं और अमृतसर को देश में सफ़ाई के पक्ष से पहले नंबर में लाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। इसके साथ ही उन्होने लोगों से भी इस काम के लिए सहयोग की अपील की।  इस अवसर पर डा. अजय कँवर सेहत अधिकारी, सम्बन्धित चीफ़ सैनटरी इंस्पेक्टर और समूह इलाका सेनिटेशन स्टाफ आदि मौजूद थे।

सफाई व्यवस्था जागरूकता मुहिम रंग लाएगीः रमन बख्शी

इस अवसर पर सीनीयर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि सफाई जागरूकता मुहिम रंग लाएगी। उन्होने कहा कि शहर की समूह वार्डों में जब अभियान पूरा हो जाएगा तब इसके सार्थक परिणाम आएंगे। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा पहले से ही सफाई व्यवस्था संबंधी मशीनरी को बढ़ावा दिया जा चुका है तथा आने वाले समय में नगर निगम के कूड़े के डम्प में भी काफी सुधार आएगा। उन्होने कहा कि कूड़े के डम्प को निगम द्वारा पूरी तरह से समाप्त करके वहाँ पर मशीनरी लगाने के प्रोजैक्ट में निगम पूरी तरह से सक्रिय है।

सफाई व्यवस्था संबंधी लोगों को जागरूक करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू साथ हैं कमिश्नर कोमल मित्तल, सीनीयर डिप्टी मेयर रमन बख्शी व अन्य।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की

स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *