
अमृतसर,7 जून (राजन): प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की जन-कल्याणकारी नीतियों और देश-हित्त में लिए गए ठोस व् निर्णायक निर्णयों के चलते भाजपा परिवार का विस्तार लगातार जारी है और रोजाना नए-नए लोग जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में कोट खालसा मंडल अध्यक्ष रमेश पप्पू द्वारा शब्द भगत को भाजपा जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार अमित विशेष रूप से उपस्थित हुए। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शब्द भगत को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। कुमार अमित ने शब्द भगत तथा उनके साथियों को पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहाकि शब्द भगत अपने साथियों सहित पार्टी को और मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगें तथा पार्टी की नीतियों तथा विचारधारा को जन-जन तक पहुँचा कर संगठन को और मजबूत करेंगें।
इस अवसर पर शब्द भगत ने पार्टी लीडरशिप का धन्यवाद करते हुए पार्टी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर शत-प्रतिशत खरा उतरने तथा केंद्र की मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचा कर पार्टी को और मजबूत करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला भाजपा सचिव सतपाल डोगरा, शाम भगत, बृज मोहन, पी. के. पंडित आदि भी उपस्थित थे।