
अमृतसर,7 जून (राजन): गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन हवालाती मनप्रीत सिंह निवासी गांव दिनसा थाना गोराया जिला जालंधर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। वह पिछले छह महीने से जेल में था और पिछले सप्ताह तबियत बिगड़ने की वजह से गुरु नानक देव अस्पताल में लाया गया।मनप्रीत को पत्नी से मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न के मामले में नामजद था। उसे गुरदासपुर जेल में रखा गया था। इसके बाद तरनतारन की गोइंदवाल जेल में भेज दिया गया। 31 मई को उसकी तबियत बिगड़ने पर जेल से सिविल अस्पताल अमृतसर लाया गया और फिर गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सोमवार को शौचालय जाने की बात कहकर उसने अपनी हथकड़ी खुलवाई और फरार हो गया। थाना मजीठा रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन जेल कर्मियों गुरलाल सिंह, कुलदीप सिंह व जसवंत सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
अज्ञात युवक घर के बाहर गोलियां चला हुए फरार
श्री रामतीर्थ के पास रहते कुलदीप सिंह के घर के गेट पर सोमवार देर रात 11.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से गोलियां चलाई गई। कुलदीप ने बताया कि रात को पूरा परिवार सो रहा था। घर के परिसर में उनका बेटा राज महिदर सिंह लेटा हुआ था। जब घर के मेन गेट पर गोलियां चलने की आवाज आई तो बेटे ने अंदर भागकर उन्हें बताया कि बाहर घर में किसी अज्ञात युवक की ओर से गोलियां चलाई जा रही हैं। परिवार ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई तथा पुलिस कंट्रोल रूम व चौकी रामतीर्थ को सूचित किया गया। पीड़ित परिवार ने कहा कि उन्हें शक है कि रंजिशन उन पर गोलियां चलाकर हमला करने की कोशिश की गई। चौकी इंचार्ज श्री रामतीर्थ पुरुषोत्तम लाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर गोली के खोल बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है।
फाइनांस कंपनी के कर्मी से 91 हजार लूटे
थाना घरिडा के अधीन पड़ते नेष्टा गांव के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने फाइनांस कंपनी के कर्मी को जान से मारने की धमकियां देकर उससे 91 हजार रुपये लूट लिए हैं । पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसआइ रसाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।छेहरटा स्थित ग्रीनवैली में रहने वाले सुखमिदर सिंह ने घरिडा थाने की पुलिस को बताया कि भारत फाइनांस कंपनी में वह कार्यरत है। सोमवार की दोपहर उसने नेष्टा और उसके आसपास के गांवों से कुल 91 हजार रुपये एकत्र किए थे। दोपहर बाद वह सारे पैसे एक बैग में डालकर घर लौट रहा था। इस बीच बाइक सवार दो युवकों ने रास्ते में उसे घेर लिया और मारपीट कर उससे पैसे लूट लिए। जब उसने बाइक से लुटेरों का पीछा करना चाहा तो लुटेरे जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए।