Breaking News

एयरपोर्ट पर असुविधाएं के चलते यात्रियों ने किया हंगामा

अमृतसर, 11 जून (राजन):मुम्बई में मौसम खराब होने के कारण अमृतसर से उड़ान भरने वाली गो-फस्ट एयर की फ्लाइट को शुक्रवार रात को रद्द करना पड़ा, जिसके चलते शुक्रवार मध्यरात्रि को यात्रियों कोअसुविधाओं का सामना करना पड़ा। कंपनी की तरफ से सही जवाब न देने की स्थिति और एयरपोर्ट पर असुविधाओं के चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।जानकारी के अनुसार, रात के समय मुम्बई में मौसम खराब होने के कारण कई फ्लाइट लैंडनहीं हो पाई। अमृतसर से मुम्बई जाने वाली गो फस्ट एयर की फ्लाइट संख्या G8-2418 को रात 8.45 बजे टेकऑफ करना था, लेकिन इसे दो घंटे डिले कर दिया गया। यात्रियों ने पहले रिफ्रेशमेंट के लिए हंगामा किया।इसके बाद 11.22 बजे प्लेन को टेकऑफ के लिए तैयार किया गया। प्लेन ने उड़ान भी भरी,लेकिन 10 मिनट में ही दोबारा से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हो गया। इसके बाद स्टॉफ खुदअसमंजस में था और कुछ समय बाद ही इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। रिफ्रेशमेंट के नाम पर चाय व बिस्किट यात्रियों ने कंपनी पर आरोप लगाया कि उनकी फ्लाइट दो घंटे तक लेट थी। रद्द होने के बाद भी ग्राउंड स्टाफ को कोई समझ नहीं थी कि उन्हें करना क्या है। रिफ्रेशमेंट के लिए हंगामा किया गया। अंत में यात्रियों को रिफ्रेशमेंट के नाम परचाय और बिस्किट दिए गए। अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने फिर कबूतरों से परेशान होकर शिकायत की। अमृतसरएयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर कबूतरों की भरमार है।यात्रियों को बैठने से लेकर पानी पीने की जगह तक कबूतर घूमते हैं, जिसका अभी तक कोईसमाधान नहीं निकल पाया है। एयरपोर्ट रनवेके पास इतने अधिक पक्षियों का होना घातकसाबित हो सकता है।

About amritsar news

Check Also

65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल  लाहौर में आयोजित होने वाले 34वें विश्व पंजाबी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचा

वाघा/अटारी, 18 जनवरी: भारत से 65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 से 21 जनवरी तक लाहौर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *