
अमृतसर,12 जून (राजन): नगर निगम चुनाव को लेकर स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी किए आदेश अनुसार शहर की वार्ड बंदी का कार्य तेजी से शुरू हो गया है।

आज निगम कार्यलय के मीटिंग हॉल में वार्ड बंदी को लेकर नगर निगम अधिकारी शहर के नक्शे अनुसार ब्लॉक गठित कर रहे हैं।जब निगम के मीटिंग हाल में निगम अधिकारी ब्लॉक गठित कर रहे थे तब ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने मीटिंग हॉल में जाकर अधिकारियों से विस्तार पूर्वक बातचीत भी की।


निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने “अमृतसर न्यूज अपडेट्स” को बताया कि पूरे शहर के लगभग 7000 ब्लॉक गठित किए हैं।उन्होंने बताया कि समूह ब्लॉक को शहर के नक्शे में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल से नगर निगम की टीमें वार्ड बंदी को लेकर डोर टू डोर सर्वे शुरू कर रही है। हरदीप सिंह ने कहा कि इसके लिए पहले से भी निगम अधिकारियों तथा मुलाजिमों की ड्यूटी लगा दी हुई है। उन्होंने कहा कि 7 दिनों के भीतर वार्ड बंदी का सर्वे पूरा करने के लिए नगर निगम के समूह अधिकारी तथा मुलाजिमों की ड्यूटी लगा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सर्वे टीमे अपने साथ फॉर्मेट ऑफ़ डाटा कलेक्शन फॉर्म लेकर जाएगी। फॉर्मेट करने के उपरांत उसी दिन सभी डेटाज को कंप्यूटर राइज साथ साथ ही कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज नगर निगम के एटीपीज,हेड ड्राफ्ट्समैन, ड्राफ्ट्समैन देर शाम तक नक्शा में ब्लॉक बनाने में कार्यरत रहे हैं।

डोर टू डोर सर्वे दौरान फॉर्मेट ऑफ़ डाटा कलेक्शन


” अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/JFU5Ojnr0YrEcsHyt55tVw
” अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए टि्वटर हैंडल को फॉलो करें
https://twitter.com/AgencyRajan?t=PD4fnN9v7VUfDRay60bxew&s=03
Amritsar News Latest Amritsar News