Breaking News

इंग्लैंड जाने वाला हवालात में पहुंचा

अमृतसर,12 जून (राजन): श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय  एयरपोर्ट पर सी आई एस एफ  की पुलिस ने एक युवक गुरजिंदर सिंह निवासी गांव मुरादपुरा तरनतारन को 32 बोर की  कार्टेज लेकर जाते पकड़ लिया। आरोपी उसे अपने बैग में छिपाकर फ्लाइट पकड़ने की तैयारी में था। लेकिन इमीग्रेशन चैक के दौरान सीआईएसफ  की नजर उस पर पड़ गई। युवक अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट से इंग्लैंड जाने वाला था। कार्टेज साथ ले जाने के आरोप में युवक इंग्लैंड जाने के बजाय हवालात में पहुंच गया। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करवा दिया है। जानकारी के अनुसार अनुसार जब वह इमीग्रेशन चैकिंग करवाने लगा तो उसके बैग की स्कैनिंग व तलाशी ली गई। इमिग्रेशन अधिकारियों को इस दौरान उसके बैग से एक कार्टेज 32 बोर मिली। जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज  सीआईएसएफ के जवानों ने गुरजिंदर से पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन वह इस बारे में कुछ भी स्टीक जानकारी नहीं दे पाया।जवानों ने शिकायत देकर गुरजिंदर को थाना कंटोनमेंट के हवाले कर दिया। थाना कंटोनमेंट की पुलिस ने अधिकारियों की शिकायत के आधार पर गुरजिंदर के खिलाफ धारा  25,54,59 आर्म एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

” अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए टि्वटर हैंडल को फॉलो करें  

https://twitter.com/AgencyRajan?t=PD4fnN9v7VUfDRay60bxew&s=03

” अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर  खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/JFU5Ojnr0YrEcsHyt55tVw

About amritsar news

Check Also

अमृतसर में दूसरा ब्लैकआउट हुआ: धमाकों की आवाज भी सुनी गई; पुलिस कमिश्नर ने कहा मौके पर जांच की गई कुछ नहीं मिला

अमृतसर,7 मई: अमृतसर में दूसरा ब्लैकआऊट हुआ हैं। ए एन आई न्यूज एजेंसी द्वारा सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *