Breaking News

एडीए की वेबसाइट पर अब मिल जाएगी मान्यता प्राप्त कालोनियों की सूची

अमृतसर,13 जून (राजन): पंजाब सरकार के आदेश अनुसार अमृतसर डेवलपमेंट अथारिटी (एडीए) ने लाइसेंस व मान्यता प्राप्त कालोनियों की सूचना विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। विभागीय वेबसाइट पर अपलोड हुई कालोनियों की सूचियां अमृतसर सहित गुरदासपुर, तरनतारन व पठानकोट से संबंधित हैं। उनमें कालोनी के पड़ते खसरा नंबर सहित एरिया, लाइसेंस की अवधि और लेआउट प्लान की मुकम्मल जानकारी उपलब्ध है।एडीए की एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर (एसीए) लवजीत कलसी ने बताया कि कालोनियों संबंधित सारी विस्तृत जानकारी अमृतसर सहित गुरदासपुर तरनताल और पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) को एडीए ने पत्र के जरिए पिछले सप्ताह ही मुहैया करवा दी है। एसीए कलसी ने कहा कि अब रेवेन्यू सहित अन्य किसी भी विभाग से संबंधित कोई भी अधिकारी या कर्मचारी व कोई आम आदमी उक्त कालोनियों के साथ संबंधित संपूर्ण जानकारी पुडा की वेबसाइट से हासिल कर सकता है। उन्होंने फिर दोहराया कि पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक गैर कानूनी और नाजायज कालोनियों के साथ-साथ बिल्डिगों के खिलाफ पुडा ने पिछले दिनों सख्त कार्रवाई की है, जोकि भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी कालोनाइजर या बिल्डर आम  जनता की मेहनत की कमाई ना हड़प सके। उन्होंने कहा कि लोगों को वह दोबारा अपील करती हैं कि वे सिर्फ एक मान्यता व लाइसेंस प्राप्त कालोनियों में ही जायदाद खरीदें, ताकि उन्हें आने वाले समय में किसी भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने अपने वालंटियर के साथ मिलकर गांव लाखोवाल में राहत सामग्री वितरित की

विधायक डॉ अजय गुप्ता ट्रैक्टर ट्राली चला कर गांव लाखो वाल में राहत सामग्री पहुंचाते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *