
अमृतसर, 14 जून (राजन): ब्रिटिश हाई कमिश्नर टू इंडिया एलगजेंडर एलिस ने आज श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा संबंधी यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में जाकर विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ मुलाकात की और साथ ही उनके साथ संवाद भी किया। इसके अलावा उन्होंने रिसर्च, खेल, कला और अकेदमिक पर भी चर्चा की। वहीं इससे पहले यूनिवर्सिटी पहुंचने पर वीसी डा. जसपाल सिंह संधू ने उनका स्वागत किया। एलिस ने खास तौर पर जीएनडीयू के डिपार्टमेंट आफ स्पोर्टस साइंस एंड मेडिसन, बायो टैक्नोलाजी, एग्रीकल्चर में जाकर विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाए, पढ़ाई के मैथेड के बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने जीएनडीयू के कृषि फार्म में केला, सेब, अश्वगंधी और अन्य कई तरह के फलों और दवाईयों के तैयार किए जा रहे टिश्यू और उन पर चल रही रिसर्च पर भी जानकारी ली और इससे काफी ज्यादा प्रभावित भी हुए। केला और सेब की खेती पर उन्होंने कहा कि इस तरह की रिसर्च के जरिए साबित होता है कि यूनिवर्सिटी में रिसर्च व विकास पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रो. सरबजोत सिंह बहल, रजिस्ट्रार केएस काहलों, प्रो. हरदीप सिंह व अन्य मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News