Breaking News

  विवादों में आई देश की पहली आईपीएस अफसर किरण बेदी ; सार्वजनिक तौर पर सिखों और 12 बजने को लेकर कमेंट करने पर घिरी

अमृतसर,14 जून (राजन):देश की पहली महिला आई.पी.एस. अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी सिखों पर अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होती नजर आ रही है। अमृतसर शहर की रहने वाली  देश की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर और पुड्डुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। किरण बेदी एक कॉन्फ्रेंस में मजाकिया अंदाज में सार्वजनिक तौर पर सिखों और 12 बजने को लेकर कमेंट करती नजर आईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किरण बेदी के इस कमेंट से सिखों में रोष पाया जा रहा है ।किरण बेदी का यह वीडियो चेन्नई का है और13 जून का बताया जा रहा है। वह ‘निर्भीक प्रशासन’ किताब के विमोचन कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान किरण बेदी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अभी बजे हैं पूरे 20 मिनट कम 12,यहां कोई सरदार जी नहीं हैं ।

शिरोमणि कमेटी ने जताया विरोध

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इसका विरोध जताया है। एसजीपीसी के भाई मनजीत सिंह ने कहा कि जब मुगल भारत को लूटकर, बहन-बेटियों को अगवा कर लेजाते थे, तब सिख ही उनसे डटकर लड़ते और बहन-बेटियों की रक्षा करते थे। उस दौर में 12बजे मुगलों पर हमला करने का समय होता था।12 बजे का इतिहास अच्छी तरह समझने की जरूरत है।
दो महिलाओं ने सिखों का मजाक उड़ाया
भाई मनजीत सिंह ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कॉमेडियन भारती सिंह ने सिखों की दाढ़ी को लेकर टिप्पणी की थी। अब किरण बेदी ने सिखों को लेकर कमेंट कर दिया। यह बेहद शर्म की बात है कि यह दोनों ही महिलाएं अमृतसर की हैं। इन्हें सिखों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

राजा वडिंग ने कहा शर्म की बात

इस बीच पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने किरण बेदी की टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया है। राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाबी होने पर भी किसी समुदाय का मजाक बनाना शर्म की बात है। उन्होंने कहा किरण बेदी को सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो हम समझेंगे कि भाजपा ने अपने नेताओं को यह विशेष कार्य सौंपा हुआ है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने अपने वालंटियर के साथ मिलकर गांव लाखोवाल में राहत सामग्री वितरित की

विधायक डॉ अजय गुप्ता ट्रैक्टर ट्राली चला कर गांव लाखो वाल में राहत सामग्री पहुंचाते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *