अमृतसर, 18 जून (राजन): फिक्की फ्लो अमृतसर ने आज गो ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत द ग्रीन किचन लेट्स रिफ्यूल के मकसद से कार्यक्रम करवाया। हिदुस्तानी बस्ती में फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन शिखा सरीन व उनकी टीम के सदस्यों ने 15 परिवारों की महिलाओं को गो ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत इको फ्रेंडली चूल्हे वितरित किए। इसके साथ ही साथ चूल्हों के इस्तेमाल संबंधी विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई, जोकि पर्यावरण के साथ-साथसेहत के लिए भी लाभकारी हैं। चेयरपर्सन शिखा सरीन ने बताया कि उक्त इलाके में देखने को मिला था कि घर की महिलाएं तीन ईंटों या किसी कड़ाही में आग जलाकर खाना बनाती हैं, जो पर्यावरण के साथ-साथ उनकी सेहत के लिए घातक ही साबित हो रहा था। उन्होंने बताया कि गो ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत दिए गए चूल्हों में लकड़ी की कम ही खपत होती है और पहले चरण में लगभग 50 महिलाओं को चूल्हे वितरित किए गए हैं। जबकि आने वाले समय में जरूरत के अनुसार चूल्हे वितरित किए जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें