अमृतसर, 20 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में आज कोरोना से 9 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 129 कोरोना संक्रमित मामले पाए गए है। सितम्बर माह के इन 20 दिनों में 4128 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं जबकि इन दिनों 136 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कोट मित्त सिंह तरनतारन रोड़ से 55 वर्षीय इन्द्रजीत कौर, ड्रीम सिटी नजदीक बैस्ट प्राईज जी.टी. रोड़ से केवल कृष्ण, बाजार केसरिया से 72 वर्षीय सतीश टंडन, बैकसाईड राज सिनेमा चाटीविंड गेट से 18 वर्षीय राघव, कश्मीर एवीन्यू से 65 वर्षीय सवरनित, नरायणगढ़ छेहर्टा से 55 वर्षीय करार चंद, गोबिंद नगर गली नंबर 6 से अमरजीत कौर, वार्ड नंबर 11 कश्मीर एवीन्यू से 72 वर्षीय अमर सिंह और फतेहगढ़ चूडिया रोड से 65 वर्षीय दर्शन कौर की कोरोना से मौत हो गई है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 8170 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 6131 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1730 एक्टिव केस हैं जबकि 9 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 309 हो गई है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …