अमृतसर,19 जून (राजन): पंजाब सरकार ने लोड बढ़ाने के लिए 9 जून को स्वैच्छिक योजना शुरू की थी।इसके तहत बार्डर जोन में अब तक कुल 4.26 लाख किलोवाट लोड बढ़ाया गया है। इसमें किसानों ने ट्यूबवेल मोटरों का दस हजार हार्स पावर लोड बढ़ाया गया है। सरकार ने इस योजना के तहत लोड बढ़ाने की फीस भी 4750 रुपये प्रति हार्सपावर से घटाकर 2500 रुपये कर दी है पावरकाम के बार्डर जोन के चीफ इंजीनियर बाल कृष्ण ने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को देने के लिए अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 जून को रईया में एक कैंप के दौरान किसानों ने यह समस्या रखी कि उनके बिजली कनेक्शनों का लोड बढ़ाने के लिए नकद फीस जमा करवाने की लिमिट दस हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की जाए। इस पर अधिकारियों ने पटियाला में पावरकाम के उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत करके उनकी इस समस्या का मौके पर हल करवाया। अब बार्डर जोन में लोड बढ़ाने के लिए कैश जमा करवाने की लिमिट को दस हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वोल्टेज कम होने की आ रही समस्या को मुख्य रखकर अलग-अलग ग्रिड सब स्टेशनों और 11 केवी फीडरों पर शंट कैपेस्टर लगाने का भी अभियान पावरकाम ने बार्डर जोन में शुरू कर दिया है ताकि ओवरलोड से बचाव हो सके। चीफ इंजीनियर बार्डर जोन ने बताया कि गुरदासपुर सर्किल में ट्यूबवेलों के 1,050 कनेक्शनों का 2,524 बीएचपी और अमृतसर सब अर्बन सर्किल के अधीन 240 कनेक्शनों का 859 बीएचपी लोड स्वैच्छिक योजना के तहत बढ़ाया गया हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें