
अमृतसर, 22 जून (राजन): पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी को गैंगस्टर से फिरौती के लिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में अमृतसर पुलिस ने आज एक और मामला दर्ज किया है। अमृतसर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार ओपी सोनी को तीन अलग-अलग व्हाट्सएप कॉल के जरिए रुपयों की फिरौती मांगी गई। फिरौती ना देने की एवज में उनको तथा उनके परिवार जनों को जान से मारने की धमकियां दी गई। व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने अपने आपको गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी बताया है। अमृतसर पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल की कड़ी जांच शुरू कर दी गई है। ओपी सोनी को पहले पंजाब सरकार ने सुरक्षा से जुड़ी मिली जेड श्रेणी को खत्म कर दिया था। ओपी सोनी ने इस संबंध में नियमित रूप से उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की थी। इस वक्त सोनी के पास सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के 18 जवान तैनात हैं लेकिन सोनी ने उनकी जेड कैटेगरी को खत्म करने पर आपत्ति जताई थी। ओ.पी. सोनी ने उन्हें व परिवार को उचित सुरक्षा देने की भी मांग की है।
बता दें कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला से 2.5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती मांगने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी बता अपना नाम पिंदा बताया है। पुलिस ने अब बोनी अजनाला की शिकायत पर भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी । पता चला है पुलिस ने काफी हद तक इस धमकी भरे फोन का मामला हल कर चुकी है। बोनी अजनाला के निजी सहायक को भी धमकी भरे फोन आए थे और एक बैंक का खाता नंबर भी दिया गया था, उस बैंक के खाते में राशि जमा कराने को कहा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला काफी हद तक हल हो चुका है।
Amritsar News Latest Amritsar News