अमृतसर, 22 जून (राजन):डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने अमृतसर सिटीजन एनवायरमेंट कमेटी के साथ बैठक की और पर्यावरण पर विचार विमर्श हुआ। कमेटी का गठन पिछले वर्ष जून 2021 को हुआ था, उसके पश्चात एक भी बैठक नहीं हुई। इसी के चलते जिला प्रशासन की तरफ यह बैठक रखी गई।बैठक में पहुंचे कमेटी के सदस्यों ने कई समस्याओं के बारे उन्हें अवगत करवाया। कमेटी के सदस्य दीपक बब्बर ने कहा कि मालांवाला के नजदीक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। उसका पानी भी बड़े अच्छे ढंग के साथ ट्रीट किया जा रहा है, लेकिन उस पानी को सीवरेज में ही डाला जा रहा है। उसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जा सकता है। शहर में कई जगहों पर पौधे लगाए गए है, जहां निगम की तरफ से पानी का छिड़काव किया जाता है, उसमें इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसी प्लांट के पास खाद भी बनाई जा रही है, जिसका इस्तेमाल कही भी नहीं किया जा रहा है। पिछले लंबे समय से यहां पर 200 टन खाद बनाई गई है और उसे उठाया ही नहीं जा रहा है। इसका इस्तेमाल शहर में बने 385 बागों के लिए किया जा सकता है। कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी नाराजगी जताई कि पर्यावरण को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है । सरकार की तरफ से दावे तो किए जाते हैं, लेकिन उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता। कमेटी ने उन्हें बताया कि पिछले वर्ष नहरी विभाग के दफ्तर की इमारत तोड़ दी गई थी और वहां पर स्थित वृक्षों काटने के की बजाय उन्हें शिफ्ट करने पर प्लानिग की गई थी, लेकिन उस पर जरा भी काम नहीं हुआ। ढ़ाई घंटे तक चली इस बैठक में डीसी ने कमेटी के सदस्यों की सभी बाते सुनी और उनका हल करने का आश्वासन दिया। कमेटी के सदस्य दीपक बब्बर ने बताया कि इस कमेटी का निर्माण तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा की तरफ से पिछले वर्ष किया गया था। इस कमेटी का मुख्य मकसद शहर को प्लास्टिक मुक्त, पालीथिन मुक्त, गार्बेज मुक्त करना था। इसके अलावा शहर में पौधारोपन, पेड़ों को बचाना, विरासती और हेरिटेज पेड़ों को बचाना इसका मकसद था। उन्होंने कहा कि शहर के लिए सोलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट का लगवाना भी कमेटी का मकसद था।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …