
अमृतसर,23 जून (राजन): महानगर में वर्ल्ड बैंक के सहयोग से चल रहे नहरी पानी प्रोजेक्ट का आज वर्ल्ड बैंक की टीम ने निरीक्षण किया। इस प्रोजेक्ट पर 665.32 करोड रुपए लागत आएगी। इसे अप्रैल 2021 में शुरू किया गया था। आने वाले 2 वर्षों में प्रोजेक्ट पूरा होगा।

वर्ल्ड बैंक के अधिकारी श्रीनिवास पोदीरेड्डी और उनकी टीम के साथ नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर और अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ हरदीप सिंह, एस ई (ओ एंड एम ) सतेंद्र कुमार, एक्सियन लता चौहान, एल एंड टी कंपनी के अधिकारियों, पीआईयू के अधिकारियों, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के उपरांत वल्ला क्षेत्र में 40 एकड़ जमीन पर चल रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया गया। इसके साथ साथ जीटी रोड के साथ कंवर एवेन्यू क्षेत्र में वाटर सप्लाई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू हो चुका है, उस जगह पर जाकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि वर्ल्ड बैंक की टीम,एलएंडटी, पीआईयू और निगम अधिकारियों के साथ नहरी पानी प्रोजेक्ट की प्रगति, डिजाइन और ड्राइंग की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि निर्माण/कार्य योजना के अनुसार, फिजिकल प्रगति,वित्तीय प्रगति और गुणवत्ता नियंत्रण योजना,सामाजिक और पर्यावरणीय दस्तावेज़ की स्थिति पर विस्तार पूर्वक चर्चाएं हुई है। इस वक्त प्रोजेक्ट का 10 प्रतिशत कार्य हो चुका है और जुलाई 2024 तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।

30 वर्ष तक शहर वासियों को मिलेगा इसका लाभ
इस प्रोजेक्ट को शहर की 25 लाख आबादी के लिए तैयार किया गया है। इसका 30 वर्ष तक शहर वासियों को लाभ मिलेगा। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी बिल्कुल शुद्ध होकर घरों तक पहुंचेगा। प्रतिदिन शहर वासियों को लगभग440 मिलियन लीटर पानी मिलेगा। इसके लिए शहर में 51 नई पानी की बड़ी बड़ी टंकियां बनेगी और 24 पुरानी पानी की टंकियों को पूरी तरह से रिपेयर भी कराया जाएगा। शहर में 112 किलोमीटर तक पानी पाइप लाइन भी डाली जाएगी। प्रोजेक्ट तैयार करने वाली कंपनी 10 वर्षों तक पूरे प्रोजेक्ट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करेगी।

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने प्रोजेक्ट शुरू करवाया था
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाया था। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर 2 मार्च 2020 वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों के साथ नगर निगम कार्यालय के मीटिंग हॉल में पहली मीटिंग की थी। इसके उपरांत टेंडरिंग को प्रगति अधीन लाकर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ अप्रैल 2021में किया गया था।
इस वक्त चल रहे हैं 560 ट्यूबवेल
शहर में इस वक्त 560 ट्यूबवेल चल रहे हैं। शहर में पानी का जमीनी स्तर भी काफी नीचे चला गया है और ट्यूबलो में आने वाला पानी भी दूषित आ रहा है। आने वाले दिनों में जमीनी पानी स्तर और भी गिर जाना है। जिससे नहरी पानी प्रोजेक्ट अति आवश्यक हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News