अमृतसर,24 जून(राजन): पावरकाम से बार्डर जोन के चीफ इंजीनियर बाल किशन की अध्यक्षता में बटाला रोड स्थित रेस्ट हाउस विशेष वर्कशाप आयोजित हुई।जिसमें मंजूर शुदा कालोनियों में कनेक्शन सहित स्पाट बिलिंग के साथ साथ बिजली चोरी रोकने संबंधी विचार विमर्श किया गया।चीफ इंजी. बाल किशन ने बताया कि वर्कशाप के पहले सेशन में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) सेल्स इंजी. एस आनंद ने विभिन्न मंजूर शुदा कालोनियों में बिजली के कनेक्शन जारी करने संबंधी पहले जरूरी रूल्स रेगुलेशन संबंधी जागरूक किया गया।साथ ही साथ उपस्थित स्टाफ को स्पाट बिलिंग व डिटेल उपलब्ध करवाई गई।
वर्कशाप के दूसरे सेशन में बिजली चोरी को रोकने संबंधी इंफोर्समेंट विंग संगरूर से एसई इंजी. सुखवंत सिंह ने अधिकारियों को जानकारी मुहैया करवाई और कहा कि लोगों को बिजली चोरी करने से रोकना होगा, क्योंकि चोरी से पावरकाम को भारी वित्तीय हानि होती है, जोकि आम जनता के लिए भी घातक है।इस मौके पर इंजी. रमेश सारंगल, इंजी. गुरशरण सिंह, इंजी. जतिंदर सिंह, इंजी. राजीव पराशर, इंजी. रमन शर्मा, इंजी. शबनम आदि मौजूद थे।