अमृतसर,27 जून (राजन): श्री धूना साहिब ट्रस्ट के चेयरमैन ओमप्रकाश गब्बर और उनकी टीम की ओर से पंजाब सफाई कर्मचारी सीवरेज यूनियन के नवनियुक्त महासचिव आशु नाहर को सम्मानित किया गया। ओमप्रकाश गब्बर ने कहा कि युवा नेता आशु नाहर मुलाजिमों को आ रही समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगे। आशु नाहर ने भी समूची टीम को विश्वास दिलाया कि वह मुलाजिमों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। इस अवसर पर राज कल्याण, दविंदर भट्टी, प्रिंस, पदम, दीपक नाहर, रिंकू और राहुल भी मौजूद थे।
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …