अमृतसर,27जून (राजन): सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में तिहाड़ जेल से लाए गए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को देर रात अमृतसर लाया जा रहा है। अमृतसर पुलिस ने मानसा अदालत से लॉरेंस बिश्नोई का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर लिया है और देर रात उसे यहां जांच के लिए एस.एस.ओ.सी लाया जाएगा। अमृतसर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पिछले लंबे समय से चल रहे गैंगस्टर राणा कंदोवालियां की हत्या केस में पूछताछ करेगी। गैंगस्टर राणा कंदोवालिया को अमृतसर के केडी अस्पताल में पिछले साल 3 अगस्त को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी और इस हत्या की जिम्मेवारी जग्गू भगवानपुरिया ने ली थी।जग्गू भगवानपुरिया की पोस्ट के अनुसार, हत्या गोल्डी बराड़ द्वारा की गई थी और अब लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका सामने आने के बाद, अमृतसर पुलिस ने लॉरेंस को ट्रांजिट में रिमांड पर लिया है। पुलिस ने इस केस में मणि रेया और जग रोशन सहित दो अन्य अज्ञात गैंगस्टर को नामजद किया था लॉरेंस बिश्नोई को कल सुबह अदालत में पेश कर उसका रिमांड प्राप्त करेगी।
Check Also
नगर निगम का एटीपी और आर्किटेक्ट 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
अमृतसर, 9 जनवरी:पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम पटियाला के सहायक टाउन प्लानर जसपाल सिंह …