Breaking News

अखबारों में विज्ञापन देकर जनता के करोड़ों  रुपये पानी में मिलाने का अधिकार सरकार को किसने दिया: प्रो. लक्ष्मीकांता चावला

अमृतसर, 28 जून  (राजन):: पूर्व मंत्री प्रो.लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि एक विधायक,एक पेंशन का फैसला तो सरकार का अच्छा है और सरकार 19 करोड़ रुपये वार्षिक बजट करने की योजना के लिए अपनी पीठ थपथपा रही है। पर यह बताए जो फिजूलखर्ची सरकार कर रही है उस पर नकेल कौन लगाएगा। सैकड़ों विधायकोंको एक पेंशन योजना के अंतर्गत लाकर पूरे वर्ष में 19 करोड़ बचेंगे, पर सरकार ने एक महीने में 18 करोड़ से ज्यादा अपनी फोटो वाले विज्ञापनों पर खर्च कर दिया। इसका सीधा अर्थ यह है कि सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग पूरी तरह कर रही है। पंजाब विधानसभा में जो बजट पेश हुआ, वित्तमंत्री ने जो भाषण दिया, वह सारा देश सुन चुका है। अब उसके लिए अखबारों में विज्ञापन देकर जनता के करोड़ों रुपये पानी में मिलाने का अधिकार सरकार को किसने दियाहै? समाचार पत्रों में अपनी फोटो छपवाने और अपनी तारीफ आप करने का मोह अगर सरकार नहीं छोड़ पाई तो फिर जो धन जनता पर खर्च होना चाहिए। वह मुख्यमंत्री और उसके सहयोगियों की फोटो दिखाने में ही खर्च हो जाएगा। अच्छा है पहले भगवंत मान सरकारी खर्चों पर नकेल कसें । रहन-सहन में सभी मंत्री और मुख्यमंत्री सादगी बरतें। उसके बाद ही जनता को कोई उपदेश देना अच्छा लगेगा। 

About amritsar news

Check Also

अमृतसर के श्री रामतीर्थ मंदिर पहुंचे सीएम मान,32 करोड़ से बने संग्रहालय का किया उद्घाटन

अमृतसर,17 अक्टूबर :महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अमृतसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *