अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें :मेयर रिंटू
अधिकारियों से अवैध निर्माणों की मांगी सूचियां
अमृतसर, 23 सितंबर (राजन):मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा पूर्वी व उत्तरी जोन के एमटीपी विभाग के अधिकारियों से मीटिंग की। मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोग भी किसी के झांसे में ना आए। पूरी विधि के अनुसार नक्शा मंजूर करवा कर निर्माण शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को लेकर शुरू किया गया सख्त अभियान से सुधार होना दिख रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अवैध निर्माणों को हटाना व सीलिंग करने से सुधार होता हुआ नजर आने लगा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कुछ सील की गई बिल्डिंग जो कंपाउंड नहीं हो सकती और ना ही बिल्डिंग मालिकों द्वारा खुद हटाई जा रही है, उनको तोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह बाद रिव्यू मीटिंग होती रहेगी। उन्होंने अधिकारियों से अवैध निर्माणों की सूचियां भी मांगी।
मेयर रिंटू कहा कि अधिकारी लोगों को नक्शा पास करवाकर बिल्डिंग बनाने के लिए प्रेरित करें ताकि निगम की आमदनी में भी बढ़ावा हो सके। उन्होंने मीटिंग में जिन अधिकारियों द्वारा बढ़िया कार्य किया जा रहा है उनकी सराहना भी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माणों में अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी हर हालत में करवाई जाएगी। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी, एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी परमिंदरजीत सिंह, एटीपी हरकिरण कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, अंगद सिंह, रजत खन्ना, रणदीप कौर, नवदीप सिंह व अन्य मौजूद थे।