शिरोमणि शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने का प्रण करे :मेयर रिंटू

अमृतसर, 23 सितंबर (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल दोबारा सफाई व्यवस्था के प्रबंधों का निरीक्षण करने के लिए पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड 2, 53, 77 तथा उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड 12, 13, 14 का दौरा किया। इस दौरान पार्षद प्रियंका शर्मा, पार्षद नीतू टागरी, पार्षद उषा रानी, पार्षद सुरिन्द्र चौधरी, पार्षद अश्वनी भगत, रितेश शर्मा, विराट देवगन, संजीव टांगरी आदि ने मिलकर उक्त वार्डों में पड़ते क्षेत्रो का मुआयना किया तथा मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सफाई के प्रबंधों को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए।
मेयर रिंटू ने कहा कि शिरोमणि शहर की सेवा तथा साफ-सफाई की भी जिम्मेदारी हमारी सभी की है किंतु निराशा तब होती है जब देश मे हमारे शहर का नाम गंदे शहरों की सूची मेंआए। उन्होंने कहा कि शहर के चुने हुए समूह पार्षद तथा समाज सेवी संस्थाए शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने का प्रण करें। जिसमें हर शहरवासी का सहयोग भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रण के साथ हम चलते रहे तो स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे गुरु नगरी को देश में अव्वल दर्जे पर पहुंचेगा।
मेयर रिंटू ने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था के लिए अति आधुनिक मशीनरी की लगातार खरीद कर रहा है और सफाई व्यवस्था करवाने में करोड़ों रुपए खर्च भी हो रहे हैं। लोग अपने घरों का कूड़ा करकट इधर-उधर फेंकने की बजाय डस्टविनो में ही डाले। जिससे कंपनी की गाड़ियां सही ढंग से कूड़े की लिफ्टिंग कर सके। उन्होंने कहा कि कूड़ा घरों व दुकानों के बाहर फेकने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना व सजा का भी प्रावधान है। इस अवसर पर नगर निगम के सेक्टरी विशाल वधावन, सेहत अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, अजय कवर, पीएल शर्मा, पीएल हौंडा, मनोज बृजवासी, मिसेज जनक, लवली शर्मा, भूपेंदर, हैप्पी, रामप्रकाश, रणजीत राणा, चरण सिंह, विजय, बलदेव राज शर्मा, मैडम शुक्ला, दिलीप पूरी, सिमरजीत सिंह रंधावा, किरण बाला, चीफ सेनेटरी, क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा सैनिटेशन का स्टाफ भी मौजूद था।

Amritsar News Latest Amritsar News