Breaking News

गैंगस्टर साजन कल्याण तीन साथियों सहित गिरफ्तार

अमृतसर,5 जुलाई (राजन): पुलिस के लिए पिछले तीन वर्ष  से सिरदर्द बन चुका कुख्यात गैंगस्टर साजन
कल्याण और उसके तीन साथियों को थाना वेरका की पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर के कब्जे से तीन पिस्तौल और वरना कार बरामद कर केस दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि फैजपुरा स्थित नवीं आबादी निवासी साजन कल्याण उर्फ डड्डु, संजय गांधी कालोनी निवासी अमरजीत सिंह उर्फ मिट्ठू, पंडोटी वड़ैच गांव निवासी नवकरणसिंह उर्फ नव पंडोरी और खंडवाला निवासी मंजीत सिंह उर्फ जोजो वरना कार (पीबी 46-एई9783) में सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर वेरका मोड़ पर नाकाबंदी करके पुलिस ने उनको घेर लिया।तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्जे से तीन पिस्तौल, 13जिदा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया कि पूछताछ में साजन कल्याण ने स्वीकार किया है कि उसके पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क हैं। वह पाकिस्तानी तस्करों की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भेजी गई हेरोइन की खेप को कई बार ठिकाने लगा चुका है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिएभी छापामारी की जा रही है।

मोबाइल में कई पुराने तस्करों के मिले नंबर

मिली जानकारी के अनुसार साजन कल्याण के मोबाइल से कई पुराने तस्करों के नंबर मिले हैं, जो जमानत पर छूटकर दोबारा हेरोइन तस्करी के कारोबार में लिप्त हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में आने वाले दिनों में दर्जनभर अन्य गिरफ्तारियां की जाएंगी।

About amritsar news

Check Also

रिटायर्ड डीएसपी ने फायरिंग करके बेटे की हत्या की: पत्नी, पुत्रवधू को भी मारी गोलियां

अमृतसर, 4 जुलाई: ई एस आई अस्पताल मजीठा रोड के बाहर  सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *