
अमृतसर, 6 जुलाई (राजन): भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, मां भारती के सच्चे सपूत जनसंघ के संस्थापक श्रधेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनकी 121वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी, अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।सुरेश महाजन ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के समक्ष डॉ. मुखजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बंगाल में आज ही के दिन जन्मे मां भारती के सच्चे सपूत परम श्रधेय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को आज सारा देश नमन कर रहा है। वे मानवता के उपासक व सिद्धांतवादी नेता भी थे। उन्होंने भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में बुलंदियों को छुआ। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में प्रेरणास्त्रोत माने जाते हैं। महाजन ने कहाकि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने तत्कालीन कांग्रेस की नेहरु सरकार के विरुद्ध नारा लगाया था कि “एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो संविधान” नहीं चलेंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35-A को निष्प्रभावी कर पूरा किया गया है। डॉ. मुखर्जी चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान अधिकार व कानून लागू हो और आज मोदी सरकार ने उनके इस सपने को पूरा कर दिखाया है।सुरेश महाजन ने सभी कार्यकर्ताओं को डॉ. मुखर्जी के दर्शाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।इस अवसर पर जिला महासचिव राजेश कंधारी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, बलविंदर बब्बा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. राम चावला, कुमार अमित, सचिव राजीव डिम्पी, सतपाल डोगरा, रोमी चोपड़ा, शिव कुमार शर्मा, तरुण अरोड़ा, राघव खन्ना, सिकंदर चौहान, विकास मेहरा आदि उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News