नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों के हक में निकाला रोष मार्च

मृतसर, 23 सितंबर (राजन): विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने विशाल जनसमूह के साथ किसानों के हक में भंडारी पुल से हॉल गेट तक रोष मार्च निकाला। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि किसान हमारी जान, आन व पगडी है। केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी काले बिल को मंजूरी देकर हमारी जान, आन व पगड़ी को ललकारा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी धमनियों में खून हैं, तब तक इस बिल के विरोध में डटकर लड़ते रहेंगे। इस बिल को हर हालत मे रद्द करवाया जाएगा।
Amritsar News Latest Amritsar News