
अमृतसर, 8 जुलाई (राजन):पंजाब के कर कमिश्नर कमल किशोर यादव आज अमृतसर पहुंचे और अधिकारियों के साथ रेवेन्यू को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने टैक्सचोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं उन्होंने टैक्स कलेक्शन संबंधी जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि हर एक अधिकारी का फर्ज बनता है कि जो भी टैक्स की चोरी करता है, उसके साथ सख्ती से पेश आया जाए और चोरी को रोका जा सके, क्योंकि टैक्स चोरी के साथ खजाने को भारी नुकसान होता है जोकि बर्दाश्त नहीं किया जासकता है। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों को हर तरह की सुविधा भी मुहैया करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से होने वाली देरी और कमियों को भी तुरंत दूर किया जाए। इस साल में टैक्स को लेकर कई तरह के मापदंड तय किए जाएंगे। इसके अलावा जिनके टैक्स बकाया है। उनकी वसूली के लिए भी प्रयास तेज किए जाएं। इसके लिए विभाग की ओर से सभी डिफाल्टरों से वसूली के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से जल्द ही राज्य में फर्जी कंपनियों पर नकेल डालने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। ऐसी कोई भी कंपनी जोकि गैर-कानूनी तरीके के साथ टैक्स चोरी करने की कोशिश करती है, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर एक अधिकारी को उनके अधीन आने वाले इलाकों में फर्जी कंपनी के संचालन का जवाबदेह बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने असेसमेंट के केसों को भी जल्द पूरा करने के आदेश दिए। इस मौके पर जीएसटी डायरेक्टर ब्रहमनीत कौर, रवनीत कौर, विराज व अन्य मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News