
अमृतसर,9 जुलाई (राजन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी के दोदिन बाद उनकी मां हरपाल कौर श्री दरबार साहिबपहुंची । कड़ी सुरक्षा के बीच दरबार साहिब पहुंचीं हरपाल कौर ने परिक्रमाकी और फिर गुरुघर में नतमस्तक हुईं। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात तो नहीं की, लेकिन वे अपने बेटे की शादी का शुक्राना करने के लिए गुरुघर पहुंची थीं।दोपहर के समय दरबार साहिब की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया। उसी वक्त हरपालकौर गुरुघर में पहुंचीं। उनके साथ सुरक्षाकर्मी थे, लेकिन वह एक आम इंसान की तरह गुरुघर में परिक्रमा करती दिखीं। हरपाल ने इस दौरान किसी से भी बात करने से मना कर दिया।परिक्रमा के बाद उन्होंने प्रसाद करवाया और फिर भीतर चली गईं।

उनका सिर्फ इतना कहना था कि वह अपने बेटे की अच्छी जिंदगी के लिए दुआ करने पहुंची हैं।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो दिनपहले ही डॉ. गुरप्रीत कौर से विवाह किया है।जानकारी के अनुसार यह विवाह उन्होंने अपनी मां हरपाल कौर की मर्जी से किया है,जिसके बाद हरपाल कौर आज गुरु चरणोंमें शुक्राना करने पहुंच गईं। उन्होंने सरबत की भलाई के लिए प्रार्थना भी की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG