अमृतसर,10 जुलाई (राजन): मजीठ मंडी के साथ लगती पुरानी लोहा मंडी में स्थित एक ड्राई फ्रूट की दुकान व गोदाम में सुबह 9:45 बजे आग लग गई। ढाब बस्तीराम व निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा लगातार डेढ़ घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुकान व गोदाम में पड़ा सारा समान जल गया।
Check Also
नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह तरक्की पा कर एटीपी बने
अमृतसर,21 जनवरी: पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर द्वारा नगर निगम अमृतसर में …