नगर निगम कमिश्नर तबादलों का लगातार सिलसिला जारी
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह का भी हुआ तबादला
पिछले सवा 2 महीनों में आईएएस अधिकारी संदीप ऋषि की पांचवी ट्रांसफर
अमृतसर,10 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर कमिश्नर के तबादलों का सिलसिला पिछले सवा 2 महीने से लगातार जारी है। पहले 24 अप्रैल को निगम कमिश्नर संदीप ऋषि का यहां से तबादला किया गया। उसके बाद काफी दिन कोई भी कमिश्नर ना रहा, तब जाकर पंजाब सरकार ने 23 मई को करनैल सिंह (आईएएस) नगर निगम अमृतसर का कमिश्नर नियुक्त किया गया। किंतु करनैल सिंह ने बतौर नगर निगम कमिश्नर चार्ज नहीं संभाला। इसके उपरांत पंजाब सरकार द्वारा 24 जून को अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन को नगर निगम कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज भी दे दिया। हरप्रीत सिंह सूदन द्वारा डिप्टी कमिश्नर, चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के साथ-साथ बतौर निगम कमिश्नर कार्य भी शुरू कर दिया।
इसके उपरांत 7 जुलाई को संदीप ऋषि को दोबारा नगर निगम कमिश्नर नियुक्त किया गया। अब दो दिन बाद ही पंजाब सरकार द्वारा संदीप ऋषि का तबादला एडीशनल कमिश्नर एक्साइज विभाग में कर दिया है। आईएएस अधिकारी संदीप ऋषि का पिछले सवा 2 महीने में पांचवी ट्रांसफर है। पंजाब सरकार द्वारा आज जारी आदेशों के अनुसार आईएएस अधिकारी कुमार सौरभ राय अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर, पीसीएस अधिकारी दीपज्योत कौर अमृतसर नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
नगर निगम अमृतसर के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह का तबादला एसडीएम कपूरथला तथा भूलथ कर दिया है।
जारी आदेशों की कॉपी
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें