गंदगी फैलाने वालों को जुर्माना व सजा का है प्रावधान :मेयर रिंटू

अमृतसर 24 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड74, 75, 76, 78, 80 की सफाई व्यवस्था के प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, पार्षद सत्तर सिंह, डा अनूप, केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 48, 49, 60 तथा दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर62, 64 मे भी सफाई व्यवस्था के प्रबंधों को लेकर पार्षदों व निगम के अधिकारी के साथ दौरा किया तथा लोगों को भी जागरूक किया। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद महेश खन्ना, पार्षद अश्वनी कालेशाह, पार्षद जगदीप सिंह नरूला, सुनील काउंटी, इकबाल शेरी, दीपक राजू, रविंदर राजू व वार्डो के लोग भी मौजूद थे।

मेयर रिंटू ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर सभी आधुनिक व उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। इसमें लोगों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने वालों के चालान काट कर जुर्माना लेने तथा बार-बार गंदगी फैलाने वालों का बार-बार चालान काटने पर अदालतों में केस भुगत कर सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि गुरु नगरी की सेवा तथा साफ सफाई की जिम्मेदारी हम सभी की है। शहर के सभी पार्षद व एनजीओज शहर की सफाई दुरुस्त रखने का प्रण लें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे सारे शहर वासी अमृतसर को देश भर में अव्वल दर्जे पर ले जाने में हर संभव प्रयास करें। जिसके लिए हम सभी को जागरूक होना भी अति आवश्यक है। इस अवसर पर नगर निगम के सेहत अफसर डा योगेश अरोड़ा, डॉ अजय कवर क्षेत्रों के चीफ सेनेटरी, सेनेटरी इंस्पेक्टर सैनिटेशन स्टाफ भी उपस्थित था।

Amritsar News Latest Amritsar News