अमृतसर, 24 सितंबर (राजन): गुरु नगरी में आज 13 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है तथा 154 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। सितंबर माह में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है तथा मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है। सितंबर के 24 दिनों में कोरोना संक्रमित 5025 मरीज होने के साथ-साथ 168 की मृत्यु हो गई है।

सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज चमन लाल (75) निवासी मेन बाजार मजीठा, मोहन सिंह (77) निवासी नामधारी कंडा तरनतारन रोड, अमरीक सिंह (73)निवासी रइया, सविन्द्र कौर (57), राम प्यारी (80) निवासी दोनों निवासी शिवाला कॉलोनी, संतोष (75) निवासी जी एफ ब्लॉक, सुच्चा सिंह(66), महादेव(52), बलबीर सिंह(63), संतोष राज(70) निवासी पवन नगर बटाला रोड, सरबजीत कौर (53)निवासी दशमेश नगर तरनतारन रोड, राजकोर (50) निवासी माधोके, बलजीत कौर (56)निवासी न्यू जवाहर नगर की मृत्यु हुई है।
इस तरह कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 9057 संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 7099 ठीक हो गए हैं, इस समय जिले में एक्टिव 1627 केस हैं। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 341 हो गई है।
Amritsar News Latest Amritsar News