अमृतसर,11 जुलाई (राजन)::सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज फिर अमृतसर की अदालत मे पेश किया है। होशियारपुर पुलिस को 4 घंटों केलिए लॉरेंस का ट्रांजिट रिमांड मिला है। जिसके बाद 10 बजे लॉरेंस को लेकर होशियारपुर पुलिस अमृतसर से रवाना हो गई। रविवार रात को पुलिस मोहाली जिले के खरड़ कस्बे से अमृतसर लेकर पहुंची थी और उसे रात माल मंडी स्थित स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल में रखा गया।लॉरेंस का रिमांड हासिल करने के लिए अमृतसर के अलावा इस बार श्री मुक्तसर साहिब और होशियारपुर की पुलिस भी पहुंची थी। आज सुबह मेडिकल कराने के बाद लगभग 7.30 बजे उसे अमृतसर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। अमृतसर पुलिस की कोशिश भी लॉरेंस का रिमांड हासिल करने की रही।
पुलिस 3 अगस्त2021 को हुए राणा कंधोवालिया मर्डर केस में उससे पूछताछ करना चाहती है। सबसे पहले अमृतसर पुलिस ने 8 दिन और दूसरी बार 5 दिन का रिमांड हासिल किया था। लेकिन इस बार उन्हें सफलता नहीं मिली होशियारपुर में लगभग दो साल पहले मॉडल टाउन एरिया में गोलियां चलने से एक शराब व्यापारी घायल हो गया था। तब पुलिस ने धारा 307 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। अब जब पंजाब पुलिस उसे लेकर आई है तो होशियारपुर पुलिस उक्त मामले में भी पूछताछ करना चाहती है ।अमृतसर पुलिस की कोशिश थी कि लॉरेंस को भेजकर कोर्ट परिसर को 9 बजे तक खाली कर दिया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ट्रांजिट रिमांड के चलते कागजी कार्रवाई में समय अधिक लग गया। 9 बजे ही कोर्ट परिसर में काम करने वाले कर्मी, जज और वकील पहुंचना शुरू हो गए। कुछ मिनटों के लिए तो सभी को रोक दिया गया। लेकिन 9.15 बजते ही स्टाफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लॉरेंस के कोर्ट परिसर में बंद करके कोर्ट परिसर के दरवाजे खोलने पड़े।जिसके बाद अब होशियारपुर पुलिस को अगले 4 घंटे में लॉरेंस को वहां की डिस्ट्रिक कोर्ट में पेश करना होगा। कोर्ट लॉरेंस का कितने दिनों का रिमांड देगी, यह देखने वाली बात रहेगी, लेकिन यह स्पष्ट है कि अभी लॉरेंस पंजाब पुलिस के घेरे में ही रहने वाला है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें