अमृतसर, 21जुलाई (राजन): बारिश से हेरिटेज स्ट्रीट तथा शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। रात्रि 3:00 बजे से शुरू हुई बारिश दोपहर 12:00 बजे तक चलती रही। बारिश में शहर का सीवरेज सिस्टम ठप्प होता दिख रहा है। इसके कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के कारण अमृतसर के अधिकतर बाजारों और गलियों में पानी भर गया। वहीं श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाले रास्ते हैरिटेज स्ट्रीट पर भी हर तरफ पानी इकट्ठा हो गया है। हैरिटेज स्ट्रीट पर तकरीबन दो फीट तक पानी एकत्रित हुआ, जो देर शाम को ही धीरे-धीरे कम होता गया । इसके कारण शहरवासियों और श्री दरबार साहिब
जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
शहर की प्रमुख सड़कों पर रुकी आवाजाही बारिश के कारण सिर्फ हैरिटेज स्ट्रीट ही नहीं,लॉरेंस रोड, ग्रीन एवेन्यू, सर्कुलर रोड, लिंक रोड, मजीठा रोड, भक्तावाला क्षेत्र, कोर्ट रोड आदि पर भी पानी एकत्रित हो गया है। दो-पहिया वाहनों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अगर और बारिश हुई तो आने वाले समय में शहर के अंदर स्थिति और भी बदतर हो सकती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें