
अमृतसर, 22 जुलाई (राजन): निगम कमिश्नर के जनता दरबार में आई शिकायत कि जीटी रोड स्थित अल्फा वन शॉपिंग मॉल के बाहर नगर निगम की जगह पर पिल्लर लगे हैं और उनके ऊपर शैड डाल कर एक स्टाल बना हुआ। जनता दरबार में कल शिकायत मिलने के उपरांत नगर निगम की भूमि विभाग की टीम द्वारा वहां से पिल्लर शैड को हटवाया गया।

संगल लगाकर राहगीरों के रुके रास्ते को खुलवाया
टाउन हॉल से श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाले रास्ते में लगे पिल्लरो के बीच किसी द्वारा संगल लगवा दिए गए थे। जिससे पैदल जाने वाली संगत विशेषकर बुजुर्ग लोगों को भारी समस्या आ रही थी। जिसकी शिकायत नगर निगम को आने पर आज भूमि विभाग की टीम द्वारा इन संगलो को हटवाया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News