अमृतसर,22 जुलाई (राजन): जिला प्रशासन जिले के दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को बनावटी अंग मुफ्त मुहैया करवाएगा। इसके लिए 25 जुलाई से 5अगस्त तक कैंप लगाए जाएंगे, जहां पर यह लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उसके बाद उनकी पहचान करने के पश्चात यह सामान उन्हें दिया जाएगा। भारत सरकार की अलिमको कंपनी प्रशासन के सहयोग से यह सामान मुहैया करवाएगी। उक्त जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि कैंपों में पहले माहिरों की ओर से हर जरुरतमंद लोगों को दिए जाने वाले बनावटी अंग का साइज लिया जाएगा और फिर यह अंग तैयार कर उक्त लोगों को दिए जाएंगे।इसके लिए तहसील के एसडीएम को नोडल अधिकारी लगाया गया है और उनके साथ सहायक नोडल अधिकारी संबंधित सीडीपीओ होंगे। इसके अलावा सेहत, सामाजिक सुरक्षा विभाग, शिक्षा, पंचायत, जीओजी, रैड क्रास, कार्पोरेशन और अन्य विभाग इन कैंपों में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्ति कैंप में आधार कार्ड और अयोग्यता सर्टिफिकेट की कापी साथ लेकर आए। आमदन सर्टिफिकेट संबंधित नंबरदार की ओर से मौके पर ही जारी किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों के विकलांग के सर्टिफिकेट नहीं बने है, वह भी कैंप में हिस्सा ले और वहां पर उनकी भी रजिस्ट्रेशन की जाएगी ताकि उनके विकलांग के सर्टिफिकेट बनाए जा सकें। उन्होंने लोगों को अपील की है कि लोग अपने आस-पास के बुजुर्ग और दिव्यांगों को इस कैंपों का फायदा जरूर दिलवाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई 80 प्रतिशत से अधिक विकलांग है तो उन्हें मोटराइज्ड व्हीलचेयर और ट्राईसाइकिल दिए जाएंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे कैंप
जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी असीसइंद्र सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को कैंप बाबा बकाला साहिब सब डिवीजन अस्पताल, 26 जुलाई को सरकारी एलीमेंट्री स्कूल तरसिक्का, 27 जुलाई को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कत्थूनंगल, 28 जुलाई को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोलबाग, 29 जुलाई को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानविड, 30 जुलाई को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वैरोवाल रोड जंडियाला गुरू, 31 जुलाई को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) अजनाला, एक अगस्त को आइटीआइ लोपोके, दो अगस्त को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हर्षाछीना, तीन अगस्त को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगली, चार अगस्त को सरकारी इंस्टीट्यूट आफ टैक्सटाईल सामने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और पांच अगस्त को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) अटारी में यह कैंप लगाए जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें