अमृतसर, 24 जुलाई (राजन): सेंट्रल जेल के कैदियों के डोप टेस्ट में सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं। शनिवार को सेहत विभाग की तरफ से डोप टेस्ट करवाए गए। लगभग 4000 कैदियों की इस जेल में एक दिन में 1900 कैदियों के टेस्ट हुए। आज सुबह इस रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया। जेल, जिसे सबसे सुरक्षित जगह कहा जाता है, उसके अंदर 1900 कैदियों में से 900 कैदी नशे के आदी हैं। कुछ दिन पहले पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि राज्य की जेलों में बंद कैदियों के डोप टेस्ट करवाए जाएं। जेलों के अंदर नशा या फोन आदि न जा पाएं, इसके लिए कई प्रयास किए जाते रहे हैं। बीते साल जेलों के अंदर सीआरपीएफ भी तैनात की गई थी, लेकिन इसके बावजूद नशा अंदर जाने से रुक नहीं पाया है। जेल में लगभग 4000 कैदियों में से 1900 कैदियों के यूरिन का सैंपल लिया गया। 1900 में से लगभग 900 कैदी ऐसे थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।रिपोर्ट्स आने के बाद जेल प्रशासन अभी अपना पक्ष नहीं दे रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें